मंगलवार, 8 अक्तूबर 2013

॥आरक्षण और राजपूत॥

क्षत्रियोँ करना होगा ईस आरक्षण का अन्त ।
हिम्मत नहीँ करोगे तो क्या करने आयेगा 
अन्त कोई सन्त॥

आरक्षण मिले गरीब को उसपे हमे कोई एतराज नहीँ है।
बैठा हे सिँहासन पे और
मारे गरीब का हक वँहा पे हमारा एतराज सही है॥

हुँकार भरो साथियोँ अब हमे अपने हक के लिये
लङना पङेगा।
खूब देख लिया अपने नेताऔ के सामने अब तो
ईन जालिमो से अङना पङेगा॥

खूब लिखी तलवारो से कहानियाँ आब तो हमे
तकनीक को पढना होगा।
खुब करी हाथी घोङो की सवारी अब तो हक
मारने वालो की छाती पे छढना होगा॥

देखो ईस आरक्षण मेँ कछुआ खरगोश को पछाङता है।
40% वाला मेरिट धारक के ऊपर रोब झाङता है॥

क्या मेरे युवा मित्रो हम ईसी तरह सफेद पोसो
के आगे घुटने टेकते रहैँगे।
और एक अभ्यागत की तरह तरसती आँखो से
अपनी बरबादी देखते रहेँगे॥

माँगने से मिलती है भीख अपना हक है यारो उसे
छीनना सीख लो।
छोङो हमारे समाज के ईन बगुला भक्त नेताऔ को और
हँसो की तरह मोती बीनना सीख लो॥

जय क्षत्रिय ॥
हिम्मत वाले टकरा जाते है मुल्क के शँहसाओ से।
अकेले जो हिम्मत रखते है हिमालय को उठाने की अपनी बाँहो से।

दुर्गादास जी ने टक्कर ली थी सदी के सम्राट से।
अकबर की भी रुह काँपती थी महाराणा की गुर्राहट से॥ 

आज भी हम नाम लेते है जब उन वीर राजपुतो का।
कलेजा काँप जाता है आज भी यम के दूतो का॥

गर्व से कहो की हम वो ही वीर राजपूत है ।
लाज रखी थी मात्रभौम की हम हिन्द के वो वीर सपूत है।

जय क्षत्रिय॥
जय क्षात्र धर्म॥
!!"राजपूत है हम"!!
कहते तो हम सब है की राजपूत है हम ,
मानवता की लाज बचाने वाले हिन्द के 
वो सपूत है हम ।

पर वो क्षत्रियोचित सँस्कार अब कँहा है ।
वो राणा और शिवाजी की तलवार अब कँहा है॥

बेटे तो हम उन मर्यादापुरुषोत्तम राम
के वँश के है ।
और राणा शिवाजी और दुर्गा दास जी के
अँश के है ॥

तो फिर राम का मर्यादित जीवन अब कँहा है ।
राणा और दुर्गादास जी के जैसी लगन अब कँहा हैँ ॥

दानी कर्ण और राजा शिवी का नाम हम लेते है ।
भागिरथ और सत्यवादी हरिश्चन्द्र की साख हम
दूनियाँ को देते है॥

तो फिर भागिरथ जैसा तप अब कँहा है ।
झुकाया था भगवान को सत्य के आगे वो
सत्य का अवलम्ब अब कँहा है ।

हमेँ गर्व है की हम शर कटने पे भी लङते थे ।
खेल खेल मेँ ही हमारे वीर जँगली शेरो से अङते थे।

जिस सत के सहारे धङ लङते थे वो सत
अब कँहा है ।
आज वो हजार हाथीयोँ का अथाह बल
अब कँहा है।

सतयुग, त्रेता और द्वापर तो क्षत्रियोँ के स्वर्ण युग रहै ।
कलयुग मे भी आज तक क्षत्रिय श्रेष्ठ रहे चाहै
उन्होने कठिन कष्ठ सहै ॥

पर सोचना तो हमे है जो क्षत्रिय धर्म
और सँस्कार भूल रहै ।
देख रहा हुँ आज शेर भी गीदङो की
गुलामी कबूल रहै है

अब तो ईस राख मे छुपे अँगारे
को जगा लो साथियोँ ।
जिस धर्म ने महान बनाया हमे
उसे अपनालो साथियोँ ।
जय क्षत्रिय ॥
जय क्षात्र धर्म ॥
जो भूल जाये धर्म को वो 
धर्मदूत हो नहीँ सकता।
जो भूल जाये गजनी की
धूर्तता को वो राजपूत हो
नहीँ सकता॥

राजपुत अगर हो तो 
क्षत्रिय धर्म मे रहना 
जरुरी हैँ।
खून मे हे रजपूती तो 
क्षत्रिय धर्म को महान
कहना जरुरी हैँ॥

आज कोशिस हो रही
क्षत्रिय धर्म को भुलाने की।
जो हकदार है सिँहासन के
उन्है छोङ अधर्मियोँ को
बुलाने की॥

आज हमे जरुरत है
क्षत्रिय धर्म और सँस्कारो
को अपनाने की ।
राणा वाली रजपूती है
अभी भी कायम दुनियाँ
को ये बतलाने की 

बुधवार, 14 अगस्त 2013

पी दारु गेला हुओ , जद हँसे दूनीया रा लोग।
घर ग्रस्ती मे विगन पङै और शरीर मे लागे घणा रोग॥

कईयो रा घर गया , अर कईयोँ रा गया टाबरीया।
कई तो जिन्दगी सूँ गया, पर ए पीवणियाँ नी सुधरीया॥

लाख टका रो मानवी , करोङ टका रो मान।
दारु पी रोळा करे ,हो जा खोटे टके समान॥

तन गळे ,धन रुळे अर मिनख रेवे आगा।
दारु पी गलीयाँ मे पङे जद कुत्ता लारे लागा

मिनख पणो राखणो,नी पीणो ओ दारु ।
कङवो घूँट पी लेवणो , घर टाबरीयाँ सारु॥

नारायण के सुणलो भायाँ, दारु नी पीवणो ।
नीरोगो
शरीर रेवसी , ईज्जत सूँ होसी जीवणो 
हरिनारायण सिँह राठौङ

गुरुवार, 1 अगस्त 2013

जब क्षत्रिय शाषन करता था।
तो पुरा जगत भारत से डरता था॥

धीरे धीरे क्षत्रिय धर्म का लोप हुआ।
तब से अधर्मीयोँ का यँहा प्रकोप हुआ।

क्षत्रियोँ ने अपने धर्म और सँस्कारो को जब से छोङा है।
राम की मर्यादा और सत्य के बन्धन को जब से हमने तोङा है॥

जब से दुनीयाँ हमारा अपमान खुलेआम करती है।
भुगत रही है जनता आतँक की टोलीया उनका कत्ल खुलेआम करती है॥

लाखो तारो से भी एक सूरज का तेज भारी है।
क्योकी पथ नहिँ बदला है सुर्य देव ने इसिलिये उनका तेज आजतक जारी है॥

आह्रवान करता हु अपनालो क्षत्रिय धर्म और सँस्कारो को।
उठालो हनुमान की तरह बीङा देश से बाहर कर दो देश के गद्दारो को॥

जिस दिन सोया हुआ क्षात्र धर्म जाग जायेगा।
पाप, अधर्म और अन्याय अपने आप देश छौङ के भाग जाएगा॥
जय क्षत्रिय धर्म॥
जय क्षत्रिय एकता॥
जय भारत माता॥
हरीनारायण सिँह राठौङ
आज कुछ एसी बाते है जो हमे पीछे धकेल रही है " की तुम राजपूत हो के ये करते हो,तुम्हे तो ये करना चाहिये।राजपूत हो के पीते और खाते नहीँ हो केसे राजपुत हो। और अरे भाई आप तो राजपूत हो आपका क्या कहना आप तो राजा है,आप की तो क्या बात है आप तो भाभा है "
और कर देते है हमारा बँटाधार।

साथियो अब हमे इन बातो से आगे बढना है और नये युग का निर्माण करना है क्योकी साथियो देवता भी नियत समय के बाद अपनी जगह बदलते है नाम बदल के अवतार लेते है।हमे भी क्षत्रियो के प्रती दुनिया की एक नई सोच का निर्माण करना है। जिसमे हमारा गौरव ओर शान झलकती हो।

नया युग बनायेँ।
साथीयो कदम बढायेँ॥
जय क्षत्र धर्म।
जय क्षत्रिय।
हरिनारायण सिँह राठौङ